21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति मद में कल्याण विभाग ने विमुक्त किया 7.20 करोड़

एससी-एसटी व ओबीसी के छात्रों को मिलेगी नये दर पर छात्रवृत्ति एक से चार के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार पांच सौ रुपयेपांच से छह के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार एक हजार रुपयेकक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार 1500 रुपये गिरिडीह. छात्रवृत्ति मद में कल्याण विभाग ने […]

एससी-एसटी व ओबीसी के छात्रों को मिलेगी नये दर पर छात्रवृत्ति एक से चार के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार पांच सौ रुपयेपांच से छह के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार एक हजार रुपयेकक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार 1500 रुपये गिरिडीह. छात्रवृत्ति मद में कल्याण विभाग ने 7.20 करोड़ की राशि विमुक्त कर दी है. इस राशि से एक लाख 13 हजार 500 छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा देय नयी दर से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि पूर्व में कक्षा एक से चार के छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष 180 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी. अब नयी दर से ऐसे छात्र-छात्राओं को पांच सौ रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसी प्रकार कक्षा पांच से छह के छात्र-छात्राओं को पूर्व में 360 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती थी. अब नयी दर के अनुसार उन्हें एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति वर्ष में एक बार दी जायेगी. श्री शर्मा ने बताया कि कक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं को 660 रुपये की जगह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. बशर्ते छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति से आते हों. जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेज दी गयी है. कहा कि कक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं को बैंक के माध्यम से भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है. छात्रवृत्ति की राशि आरटीपीएस के माध्यम से भुगतान की जायेगी और अब तक करीब चार हजार छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है. शेष छात्रों के ऑनलाइन इंट्री का कार्य शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही ऑनलाइन इंट्री होने के बाद इनके खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें