22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांग समिति की बैठक में समस्याओं पर विचार

मधुबन. प्रखंड विकास समिति की बैठक मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता भागीरथ पंडित ने की. बैठक में नि:शक्तों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सात माह से लंबित भत्ता का भी वितरण नहीं होने पर रोष जताया गया. भागीरथ पंडित ने कहा कि प्रखंड परिसर में शिविर लगा […]

मधुबन. प्रखंड विकास समिति की बैठक मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता भागीरथ पंडित ने की. बैठक में नि:शक्तों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सात माह से लंबित भत्ता का भी वितरण नहीं होने पर रोष जताया गया. भागीरथ पंडित ने कहा कि प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर नि:शक्तों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण नहीं किया गया है. उन्होंने सिविल सर्जन से मांग किया है कि प्रत्येक वर्ष कम से कम दो बार शिविर लगा कर प्रमाण पत्र वितरण करने का काम शुरू करायें. साथ ही नि:शक्तों को रेलवे पास मुहैया कराने और प्रखंड स्तर पर कार्यालय खोलने को लेकर पहल करें. 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता रहने पर उन्हें बीपीएल का लाभ देने की भी मांग हुई. समिति के प्रखंड कोषाध्यक्ष कैलाश दास ने कहा कि पिछले कई माह से नि:शक्तों को पेंशन योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. बैठक में कैलाश दास, सोमरा सोरेन, मुनिलाल हांसदा, चिंतामणि पंडित, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, वर्षा मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें