गिरिडीह: चुनाव कार्य के एवज में किये जा रहे भुगतान को ले पारा शिक्षकों की नाराजगी खत्म हो गयी. पारा शिक्षक संघ भुगतान की राशि को अपर्याप्त बताकर चुनाव कार्य में नहीं जाने की बात कर रहा था. बुधवार को समाहरणालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वार्ता में संकट का निदान हो गया और पारा शिक्षक चुनाव कार्य में जाने को तैयार हो गये.
वार्ता से निकला समाधान : पारा शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में संघ का एक शिष्टमंडल बुधवार को समाहरणालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिला. शिष्टमंडल ने उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास द्वारा मतदान कर्मियों को दी जा रही राशि की बाबत बातचीत की. उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री दास ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि 12 दिसंबर को डिस्पैच किये जाने वाले मतदान कर्मियों को अभी दी जाने वाली राशि के अलावा चार-चार सौ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
अतिरिक्त राशि चुनाव के पूर्व ही विमुक्त कर दी जायेगी. इस आश्वासन के बाद संघ के शिष्टमंडल ने चुनाव कार्य में तैनात पारा शिक्षकों के चुनाव कार्य में भाग लेने की बात कही. इसके साथ ही संघ ने फिलहाल दी जा रही राशि भी लेने की बात कही. मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल व बेंगाबाद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव भी मौजूद थे.