गिरिडीह : आदिवासी छात्र के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच के लिए पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों का ब्लड सेंपल लिया है. बताया जाता है कि पुलिस इस ब्लड सेंपल को डीएनए टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेज रही है.
इसके पूर्व मृतक छात्र का स्वाब व कपड़ा डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है. विशेषज्ञों की मानें तो संदिग्धों का डीएनए और मृतक के लाश से पाये गये मुजरिम का डीएनए से मिलान किया जायेगा. इस मिलान से असली मुजरिम की पहचान हो पायेगी. बता दें कि आदिवासी छात्र के हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में पुलिस हरेक बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है.
पुलिस का मानना है कि किसी निदरेष को बेवजह तंग करने के बजाय ठोक बजा कर असली मुजरिम तक पहुंचना ज्यादा उचित है. एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन संदिग्धों का ब्लड सेंपल लिया गया है.
ब्लड सेंपल को रांची में स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा जहां से डीएनए रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह ने शांति बहाल रखने की अपील की है.