पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
इसरी बाजार (गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर में जीटी रोड पर बीती रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि बिहार शरीफ से बरवड्डा जा रहे एक ट्रक एमपी 09एचएफ/1595 ने हेठनगर के समीप उसी दिशा की ओर जा रहे एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर परवेज आलम (बिहार शरीफ) की मौत हो गयी.
पुलिस को गुरुवार सुबह इस दुर्घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.