सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की एक विवाहिता की मौत बुधवार सुबह खाना बनाने के क्रम में जलने से हो गयी. घटना के दौरान विवाहिता घर में अकेली थी. घटना के बाबत बताया जाता है कि कसियाडीह निवासी छक्कन महतो की बेटी रूकवा अपने ससुराल में सुबह खाना बना रही थी.
इसी क्रम में उसकी साड़ी में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरी साड़ी में आग पकड़ ली. जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान घर में भी आग लग गयी और हजारों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. आग की लपटें देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
लेकिन तब तक सबकुछ समाप्त हो चुका था. बता दें कि रूकवा की शादी गोविंदपुर निवासी ढालचंद महतो के पुत्र डालेश्वर महतो के साथ वर्ष 2012 में हुई थी. तब से वह अपने सुसराल में रह रही थी. जानकारी मिलने उनके नैहर वाले व परिवार के लोग भी जुट़े सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया.
बताया जाता है कि मृतका के पति व ससुर गुजरात में मजदूरी करते हैं. वहीं घटना के समय उसकी सास खेत में काम कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया था.
भाई को किया घायल
गिरिडीह त्नबेंगाबाद थाना क्षेत्र के सहियारी गांव में बुधवार को जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में बहादुर महतो नामक युवक घायल हो गया है. घायल का कहना है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसके भाई टोडी महतो ने टांगी से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.