21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

तसवीर मेल से भेजा जा रहा है सरिया/हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के बाघानाल की विवाहिता पूनम की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. इस संबंध में मृतका पूनम उर्फ पुनिया देवी के पिता कोडरमा जिला के जयनगर निवासी फ ागू पंडित ने दामाद सूरज पंडित समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का […]

तसवीर मेल से भेजा जा रहा है सरिया/हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के बाघानाल की विवाहिता पूनम की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. इस संबंध में मृतका पूनम उर्फ पुनिया देवी के पिता कोडरमा जिला के जयनगर निवासी फ ागू पंडित ने दामाद सूरज पंडित समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है़ आवेदन के अनुसार पूनम का विवाह पांच वर्ष पूर्व सूरज पंडित, पिता बृजलाल पंडित के साथ हुआ था. विवाह के समय दो लाख रुपये नगद व सामान दिये गये थे़ वहां बाद में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी. उक्त दहेज के लिए पति, ससुर, देवर, सास व ननद द्वारा मारपीट की जाती थी. इसी क्रम में बुधवार की रात उसकी पिटाई कर गला दबा हत्या कर दी गयी़ इसकी सूचना बाघानाल गांव के लोगों ने लड़की के पिता को दी तो वह बाघानाल गांव पहुंचे़ यहां आकर देखा कि बेटी की लाश खटिया पर पड़ी हुई है. सरिया पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया है. लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर सरिया पुलिस ने पति सूरज पंडित, ससुर बृजलाल पंडित, देवर शंभु पंडित, सास शांति देवी, ननद भकुरी देवी तथा विष्णुगढ़ के महेश पंडित व जयनगर के प्रसादी पंडित को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सरिया पुलिस भादवि की धारा 304बी -34 के तहत मामला को दर्ज कर लिया है़ इस बाबत थाना प्रभारी अतीन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दहेज हत्या का मामला लग रहा है़ रड जैसे कठोर हथियार से मारपीट की गयी है. आरोपी की धर-पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें