21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

गिरिडीह. भाजपा गिरिडीह प्रखंड पूर्वी भाग की बैठक शनिवार को उदनाबाद में प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सभी 25 पंचायतों के बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस मौके पर गिरिडीह विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शहाबादी ने कहा कि जिस दल के पास इतने मजबूत कार्यकर्ता हैं, […]

गिरिडीह. भाजपा गिरिडीह प्रखंड पूर्वी भाग की बैठक शनिवार को उदनाबाद में प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सभी 25 पंचायतों के बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस मौके पर गिरिडीह विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शहाबादी ने कहा कि जिस दल के पास इतने मजबूत कार्यकर्ता हैं, उसे जीत के प्रति कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के साथ वह सभी गांव जाकर घर-घर पहुंचकर राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए लोगों से भाजपा को मजबूती प्रदान करने की अपील करेंगे. अध्यक्षीय भाषण में श्री पंडित ने भाजपा की मजबूत स्थिति का दावा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ जीतने का आ ान किया. इस दौरान चुनाव की दृष्टिकोण से अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों को 12 जोन में बांटकर प्रभारी नियुक्त किया गया. 19 नवंबर को नामांकन करने की तिथि तय की गयी. बैठक का संचालन संदीप शर्मा कर रहे थे, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुबोध यादव ने किया. मौके पर चुनाव प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, संजय कुमार, प्रेमचंद गुप्ता, मनोज सिंह, अनूप सिन्हा, मणीलाल साहू, संजू देवी, ब्रह्मदेव तिवारी, लवन मंडल, गोपाल विश्वकर्मा, रवींद्र मंडल, उपेंद्र वर्मा, विनय सिन्हा, गंगाधर दास, सीताराम वर्मा, साठू ठाकुर, सच्चिदानंद पांडेय, मनोहर तिवारी, रामेश्वर यादव, अशोक दास, राजू रजक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें