चित्र परिचय: 12 – नारियल बेचते दुकानदार गिरिडीह. सोमवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. श्रद्धालु नर-नारियों ने छठ व्रतियों के घर जाकर महाप्रसाद के रूप में कद्दू भात ग्रहण किया. छठ को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. चहुंओर छठ गीतों से बाजार गुंजायमान हो उठा है. छठ पूजा के मद्देनजर बाजारों में फलों की दुकानें सज गयी है. मंगलवार को खरना पूजा है. खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ व्रति 36 घंटे का व्रत रखेंगे. बुधवार को भगवान अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान किया जायेगा, जबकि उदयगामी सूर्य को गुरुवार को अर्घ्य दिया जायेगा. मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार पीरटांड़ प्रखंड में छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने के लिए छठ व्रतियों के घर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इधर, मधुबन गांव के पास बने हनुमान मंदिर तक सड़क की साफ-सफाई की गयी है. जगह-जगह तोरणद्वार लगाये गये हैं. सिंहपुर नाला पर छठघाट बनाया गया है. इसके अलावा चिरकी, खुखरा, पालगंज, हरलाडीह, मंडरो, कुम्हरलालो, कठवारा में भी ग्रामीणों के सहयोग से छठ घाट की सफाई की गयी. क्षेत्र में लाइट की व्यापक व्यवस्था की गयी है.देवरी प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को नहाय-खाय कार्यक्रम के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ शुरू हो गया है. छठ पूजा के नहाय-खाय को लेकर सोमवार को देवरी प्रखंड के चतरो, मंडरो, देवरी, कोदंबरी आदि बाजारों में लोगों द्वारा कद्दू, कोहड़ा, कच्चा केला आदि की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी.
BREAKING NEWS
नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुरू, खरना आज
चित्र परिचय: 12 – नारियल बेचते दुकानदार गिरिडीह. सोमवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. श्रद्धालु नर-नारियों ने छठ व्रतियों के घर जाकर महाप्रसाद के रूप में कद्दू भात ग्रहण किया. छठ को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. चहुंओर छठ गीतों से बाजार गुंजायमान हो उठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement