28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.79 लाख स्कूली बच्चों को नहीं मिली हैं पुस्तकें

वार्षिक परीक्षा में अब पांच माह ही शेष गिरिडीह. चालू वित्तीय वर्ष के सात माह बीतने चले हैं. वार्षिक परीक्षा के आयोजन में अब पांच माह ही शेष रह गये हैं, लेकिन जिले भर के 3418 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एक लाख 79 हजार 984 बच्चों को एनसीइआरटी की नि:शुल्क पाठ पुस्तकें नहीं मिल […]

वार्षिक परीक्षा में अब पांच माह ही शेष गिरिडीह. चालू वित्तीय वर्ष के सात माह बीतने चले हैं. वार्षिक परीक्षा के आयोजन में अब पांच माह ही शेष रह गये हैं, लेकिन जिले भर के 3418 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एक लाख 79 हजार 984 बच्चों को एनसीइआरटी की नि:शुल्क पाठ पुस्तकें नहीं मिल सकी है. इसमें कक्षा एक में 62,248, कक्षा तीन में 60,928, कक्षा पांच में 56,808 बच्चे शामिल हैं. कक्षा एक व तीन के लिए 28 सितंबर तक ही जिले को पुस्तक उपलब्ध कराने की तिथि निर्धारित की गयी थी, जबकि कक्षा पांच के बच्चों को 29 दिसंबर तक पुस्तक उपलब्ध कराना है. राज्य सरकार ने मेसर्स चेन्नई माइक्रोप्रिंट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई को कक्षा एक तथा तीन का पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जबकि सपना प्रिंटिंग वर्क्स कोलकाता के जिम्मे कक्षा पांच की पुस्तकें थी, लेकिन अब तक सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण यहां के बच्चे बिना पुस्तक के भगवान भरोसे पढ़ाई कर रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम का कहना है कि कक्षा एक, तीन व पांच के बच्चों को पाठ पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना को पत्र लिखा गया है. कहा कि पूर्व के वर्षों में शेष बचे पुस्तकों को विद्यालय स्तर पर वितरित कर दिया गया था, लेकिन विद्यालय से जो सूचना मिली है, उसके अनुसार काफी संख्या में बच्चों को पुस्तकें नहीं मिली है. डीएसइ ने कहा कि पुस्तक भेजने के लिए विभागीय पत्राचार किया जा रहा है. 29 अक्तूबर तक अगर पांचवीं कक्षा की पुस्तक उपलब्ध नहीं करायी गयी तो विभाग को पत्र प्रेषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें