मरांग बुरू संस्थान के लोग अजय टुडू के पद चिह्नों पर चले : सालखनअजय टुडू के कामों को भुलाया नहीं जा सकता : सुदीव्यचित्र परिचय: मधुबन. पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सिदो-कान्हू प्राथमिक विद्यालय में अजय टुडू का छठवां शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद गांडेय के पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. पूर्व विधायक ने अजय टुडू द्वारा किये गये कार्य की सराहना की और कहा कि संस्थान के लोग उनके पद चिह्नों पर चले, तभी हम उनके अरमान को पूरा कर सकते हैं. झामुमो व्यावसायिक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि शहीद अजय टुडू ने पीरटांड़ प्रखंड के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया था, उसे मरांग बुरू संस्थान के लोग पूरा कर रहे हैं. आज हमें इस बात का दु:ख है कि शहीद अजय टुडू हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके कामों को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. ताकि ऐसे बच्चे शिक्षित होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मौके पर जिला महिला मोरचा की अध्यक्ष हीरामुनि हांसदा, हेमलाल हांसदा, भगवान दास किस्कू, शनिचर बेसरा, फ्रांसिस किस्कू, मेरी गोटी हेंब्रम, विजय टुडू, भुवनेश्वर किस्कू, चांदो लाल हेंब्रम, बाबूराम हेंब्रम, पतिया हेंब्रम, महावीर मुर्मू, लिसा टुडू, युवराज महतो, हीरालाल महतो, बाबूराम आदि लोग मौजूद थे.
समारोहपूर्वक मना अजय टुडू का शहादत दिवस
मरांग बुरू संस्थान के लोग अजय टुडू के पद चिह्नों पर चले : सालखनअजय टुडू के कामों को भुलाया नहीं जा सकता : सुदीव्यचित्र परिचय: मधुबन. पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सिदो-कान्हू प्राथमिक विद्यालय में अजय टुडू का छठवां शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद गांडेय के पूर्व विधायक सालखन सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement