इसरी बाजार (गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र क लोहेडीह में रविवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने सात घरों में धावा बोल कर करीब एक लाख रुपये नगद समेत तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात आदि लूट लिये. सभी अपराधी अपना चेहरा ढके हुए थे और आपस में हिंदी व बंगला भाषा में बात कर रहे थे.
बताया जाता है कि एक दर्जन की संख्या में देशी कट्टा से लैस अपराधियों ने रात बारह बजे जयलाल दास के घर धावा बोला. शौच के लिए निकले घर के एक सदस्य को अपराधियों ने अपने कब्जे में लेकर घर में प्रवेश किया. हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर इंदिरा आवास निर्माण के लिए रखे 27 हजार रुपये, सोने का तीन जोड़ा कानबाली, मंगल सूत्र, चार अंगूठी, चांदी का बारह सिक्का व एक जोड़ा पायल लूट लिया.
घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर डकैतों ने जयलाल दास से उसके पड़ोसी गंगु रविदास का घर खुलवाया. यहां घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर 70 हजार रुपये नगद, सोने का कानबाली, पायल, मोबाइल फोन व कपड़ा लूट लिया.
लोहेडीह के सात इसके बाद डकैतों ने शांति देवी के घर में धावा बोलकर नौ हजार रुपये नकद, सोने की एक अंगूठी, चांदी का तीन लॉकेट, आठ तोला चांदी का पायल व एक मोबाइल फोन लूट लिया. फिर डकैत अर्जुन दास के घर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये और जमकर लूटपाट की. घर में किसी सदस्य के नहीं होने के कारण यहां हुई लूट की जानकारी नहीं मिल सकी.
उमेश रजक के घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर डकैतों ने सोने का कर्णफूल, दो जोड़ा पायल तथा सुरेश रजक के घर से सोने का दो चेन, एक झुमका, एक कानबाली, चांदी का हेसुली, चार चूड़ी, कपड़ा आदि लूट लिया. इसके बाद डकैतों ने एक कमरे में रह रहे तीन युवकों सुनील कुमार, पीयूष कुमार व रंजीत कुमार के साथ लूटपाट की और फरार हो गये. डकैती की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रंजीत रोशन पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की. पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.