28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचंबा में किशोर की पत्थर से कूच कर हत्या

सब्जी दुकान में काम करता था कठगोला रोड मारवाड़ी मुहल्ला निवासी अमन गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के कठगोला रोड मारवाड़ी मुहल्ला निवासी अमन शर्मा (17) की हत्या मंगलवार को पत्थर से कूच कर कर दी गयी. शव पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो हवाई अड्डा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मिला है. जानकारी मिलने के […]

सब्जी दुकान में काम करता था कठगोला रोड मारवाड़ी मुहल्ला निवासी अमन

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के कठगोला रोड मारवाड़ी मुहल्ला निवासी अमन शर्मा (17) की हत्या मंगलवार को पत्थर से कूच कर कर दी गयी. शव पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो हवाई अड्डा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मिला है. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी बिनोद रवानी व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये.
घटना के संबंध में अमन के पिता पचंबा के मारवाड़ी मुहल्ला निवासी मनोज शर्मा ने कहा कि अमन पहले बेंगलुरू में रह कर काम करता था. अक्तूबर महीने में ही वह गिरिडीह आया था. गिरिडीह आने के बाद वह पचंबा के हटिया रोड स्थित मनीष नामक युवक की सब्जी दुकान में काम करने लगा.
काम के दौरान कई बार वह उसी के दुकान में रात को सो जाता था. मंगलवार को भी वह काम के लिए मनीष की दुकान पर गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर को वह घर आया था और यह कह कर घर से दुकान गया कि वह रात में घर नहीं आयेगा. अचानक बुधवार की सुबह पता चला कि अमन की किसी ने हत्या कर दी है. हत्या के दिन अमन की मधुपुर की एक लड़की से बात हुई थी. पुलिस का अनुमान है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है.
घटनास्थल से शराब की बोतल, गिलास व सिगरेट के डिब्बे बरामद : अमन का शव जिस जगह से पुलिस ने बरामद किया है वहां से दो शराब की बोतलें, चार गिलास, सिगरेट के डिब्बे व पानी की बोतल भी मिली है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्या से पहले अमन ने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी होगी.
मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं : हत्या मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. बताया जाता है कि मधुपुर की किसी लड़की से अमन का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिस लड़की से वह प्यार करता था उससे वह प्रत्येक दिन मोबाइल से बातचीत भी करता था. मंगलवार को भी चार बजे के करीब अमन ने उस लड़की से बात की थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उक्त लड़की से भी बात की और मामले की जानकारी ली है. वहीं पुलिस अमन के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल के जरिये जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
पिता चलाता है ऑटो : अमन का परिवार काफी गरीब है. गरीबी के कारण ही अमन ठीक से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहा था. घर का बड़ा बेटा होने के कारण वह नौकरी की तलाश में कुछ दिन पूर्व बैंगलुरू चला गया था. वहां भी वह किसी दुकान में काम करता था. लेकिन दुर्गा पूजा के वक्त वह गिरिडीह आ गया और फिर यहीं रह कर काम करने लगा. अमन के पिता मनोज शर्मा ऑटो चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें