गिरिडीह : गिरिडीह-टुंडी पथ के बरवाडीह के पास मंगलवार की देर रात को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत धनबाद जाने के क्रम में हो गयी. पुलिस ने इस मामले को लेकर जहां जब्त ट्रक एनएल01जी/7607 के चालक पर मुकदमा कर दिया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात को बिरनी थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ निवासी घनश्याम बैठा का 21 वर्षीय पुत्र कंप्यूटर का क्लास करने बरवाडीह की ओर गया था. वापसी के क्रम में रात को अनियंत्रित ट्रक ने युवक को धक्का मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया.
इस क्रम में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह व थाना प्रभारी आरके राणा मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने मौके पर ही मुआवजा की घोषणा कर दी. थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि युवक की मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर तत्काल दस हजार रुपये का भुगतान किया गया.