ग्रामीणों ने शादी कराकर दोनों को किया मुफस्सिल पुलिस के हवाले
Advertisement
प्रेमी युगल की करा दी शादी लड़के के परिजनों का विरोध
ग्रामीणों ने शादी कराकर दोनों को किया मुफस्सिल पुलिस के हवाले युवक के परिजनों ने लगाया जबरन शादी कराने का आरोप दोनों पक्षों के परिजनों ने की बैठक नहीं बनी बात गिरिडीह : प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की शादी भी ग्रामीणों ने करा दी और […]
युवक के परिजनों ने लगाया जबरन शादी कराने का आरोप
दोनों पक्षों के परिजनों ने की बैठक नहीं बनी बात
गिरिडीह : प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की शादी भी ग्रामीणों ने करा दी और दोनों को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया. इस शादी से युवक के परिजन नाराज हो गये और युवती के परिजनों पर जबरन शादी करने का आरोप लगा दिया. इस मामले को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई, परंतु मामला सलटा नहीं.
मुफस्सिल थाना इलाके की युवती का प्रेम संबंध सरिया थाना इलाके के रतनाडीह गांव के एक युवक के साथ चल रहा था. दोनों स्वजातीय हैं, ऐसे में मिलना-जुलना हो रहा था. दो दिनों पूर्व युवक लड़की से मिलने उसके गांव पहुंचा तो स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार पकड़े जाने के बाद युवक ने युवती से प्रेम करने की बात कही. इसके बाद दोनों की शादी करा दी गयी. हालांकि, इस दौरान युवक का कहना था कि वह शादी करेगा, लेकिन कुछ समय बाद, पर ग्रामीण नहीं माने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement