देवरी : देवरी अंचल के रजिस्टर टू में छेड़छाड़ कर जमाबंदी कायम किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर देवरी के अंचलाधिकारी व उनके अधीनस्थ कर्मचारी मामले की जांच में जुट गये हैं. बताया जाता है कि देवरी अंचल अंतर्गत पेटहंडी मौजा में गैजमरुआ खाते की 98 एकड़ भूमि की जमाबंदी में दाखिल-खारिज के आवेदन पत्र पंजी (रजिस्टर 27) में आवेदक के रूप में किसी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज है.
वहीं उक्त आवेदन संख्या पर की गयी जमाबंदी में रजिस्टर टू में किसी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज है. जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि के एलपीसी के लिए आवेदन किया गया था. एलपीसी निर्गत करने के लिए रजिस्टर टू अन्य पंजी के अवलोकन में यह मामला सामने आया है.मामला के सामने आने के बाद अंचलाधिकारी ने उक्त भूमि के लिए एलपीसी निर्गत करने दिये गये अवेदन पत्र पर एलपीसी निर्गत करने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पंजी टू में छेड़छाड़ कर जमाबंदी की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.