जमुआ : अपनी रिश्तेदार के निधन सूचना पर कोलकाता से देवरी थाना क्षेत्र एक गांव जा रही एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म व छिनतई का मामला सामने आया है. मामले को ले पीड़िता ने जमुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में विवाहिता ने कहा है कि वह अपनी रिश्तेदार के निधन की सूचना पर रविवार को बस से गांव आ रही थी.
इस बीच खरगडीहा बाजार में बस से उतरकर एक दुकानदार के पास सारा सामान रखा और लघुशंका के लिये स्कूल के पीछे गयी. इसी बीच खरगडीहा निवासी सुनील पंडित ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने धमकी देते हुए मेरे पर्स में रखे 20 हजार सात सौ रुपये व सोने की चेन छीन ली. इधर, जमुआ थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला (कांड 395/19) दर्ज कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है.