जमुआ : मंगलवार को मिर्जागंज बाबा टॉकिज के पास स्थित पुलिया के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. मृतक मिर्जागंज मिशिरडीह निवासी गणोश मिश्र का पुत्र सचिन कुमार था.
सचिन कुमार अपनी साइकिल से कहीं जा रहा था. इस बीच वह बाइक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार सूरज व उत्तम भी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया है. इसकी जानकारी संबंधित थाना को नहीं दी गयी है.