गिरिडीह : घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे को तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के पंपू तालाब की है. मृतक मुरादाबाद(यूपी) के कांठ थाना अंतर्गत गदीसलैमपुर निवासी शबनम खातून (पति मो लाहित) का तीन वर्षीय पुत्र मो अरमान है. घटना शनिवार की है. पुलिस ने आरोपी मो कुर्बान उर्फ अख्तर (पिता मो सादिक) को गिरफ्तार कर लिया है. शबनम का मायका धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव है.
Advertisement
तीन वर्षीय भांजे को सौतेले मामा ने तालाब में फेंका, मौत
गिरिडीह : घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे को तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के पंपू तालाब की है. मृतक मुरादाबाद(यूपी) के कांठ थाना अंतर्गत गदीसलैमपुर निवासी शबनम खातून (पति मो लाहित) का तीन वर्षीय पुत्र मो अरमान है. घटना शनिवार की […]
मुहर्रम को ले अपनी मां के बुलाने पर शबनम एक माह पूर्व गिरिडीह आयी है और इन दिनों बरवाडीह में एक किराये के मकान में अपनी मां तथा तीन वर्षीय पुत्र मो अरमान तथा दो माह की बच्ची के साथ रह रही थी. शनिवार की दोपहर शबनम का सौतेला भाई उसके पास आया और अपने भाई से मनमुटाव को दूर करने को कहने लगा. शबनम ने इंकार किया तो कुर्बान भड़क गया. जब उसकी बहन सो गयी तो उसने भांजे को गोद में उठा लिया और उसे गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंपू तालाब में जाकर फेंक दिया. घटना के समय मां घर पर नहीं थी.
इधर, कुछ देर बाद शबनम की नींद खुली और पुत्र को नहीं पाकर परेशान हो गयी. खोजबीन के दौरान बरवाडीह की एक महिला ने शबनम को बताया कि उसके बेटे को लेकर उसका सौतेला भाई कुर्बान जा रहा था. इस बीच शनिवार की शाम कुर्बान पुन: बरवाडीह पहुंचा, जिसे शबनम और ग्रामीणों ने पकड़ लिया. संदेह पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना शनिवार की रात को थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को लगी. थाना प्रभारी ने पुअनि हेमा कुमारी व सअनि मो सिराज के साथ आरक्षी सतीश कुमार को बरवाडीह भेजा और कुर्बान को पकड़ कर थाना लाया गया.
लगातार पूछताछ के बाद टूटा कुर्बान
थाना लाने के बाद पुलिस ने कुर्बान से पूछताछ शुरू की, लेकिन कई घंटे तक वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. मध्य रात्रि के बाद कुर्बान पूछताछ में टूट गया और कहा कि उसने अपने भांजे को तालाब में फेंक दिया है. इसके बाद देर रात पुलिस की टीम पंपू तालाब गयी और बच्चे की खोज की जाने लगी. रविवार की सुबह तालाब से बच्चे का शव निकाला गया. शव को थाना लाकर रविवार की दोपहर में पोस्टमार्टम कराया गया.
पारिवारिक विवाद में की गयी हत्या: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पारिवारिक विवाद में कुर्बान ने अपने सौतेले भांजे की हत्या की है. मृतक की मां शबनम के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement