नुकसान : डुमरी के माकन में वन विभाग ने कराया था निर्माण, गुणवत्ता की खुली पोल
Advertisement
बारिश से दो चेकडैम बहे, घरों में घुसा पानी
नुकसान : डुमरी के माकन में वन विभाग ने कराया था निर्माण, गुणवत्ता की खुली पोल डुमरी :जल संरक्षण को लेकर डुमरी प्रखंड के माकन में वन विभाग की ओर से बनाये गये दो मिट्टी के चेकडैम सोमवार की रात बारिश में बह गये. पानी के तेज बहाव के कारण दो घरों में बंधे आठ […]
डुमरी :जल संरक्षण को लेकर डुमरी प्रखंड के माकन में वन विभाग की ओर से बनाये गये दो मिट्टी के चेकडैम सोमवार की रात बारिश में बह गये. पानी के तेज बहाव के कारण दो घरों में बंधे आठ मवेशी व डेढ़ दर्जन मुर्गियां बह गयीं. डैम का निर्माण गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के वन पर्यावरण एंव जलवायु परिर्वतन विभाग ने दो माह पूर्व ही कराया था. कैम्पा योजना के तहत छह-छह लाख की लगात से मरघटिया नाला में बनाये गये चेकडैम के बहने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है.
बताया जाता है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नाला में पानी का बहाव तेज हो गया और सोमवार रात मिट्टी से बनाये गये दोनों डैम का बांध टूट गया. डैम के टूटते ही नाला में पानी का बहाव काफी तेज हो गया. इस कारण कई पेड़ भी उखड़ गये. साथ ही कई खेतों में लगी धान की फसल को भी नुकसान हुआ है.
घरों में घुसा पानी, भागे घरवाले: नाला में जल स्तर बढ़ने और नाला का एक छोर टूटने के बाद नाला का पानी रास्ते में बनी सड़क को पार करते हुए माकन निवासी बालेश्वर महतो और रामेश्वर महतो के घर में घुस गया. दोनों के घरों में तीन फुट तक पानी घुस गया था. पानी के घुसते ही घर के सभी सदस्यों ने भागकर जान बचायी.
भुक्तभोगियों के अनुसार गोहाल में बंधी बालेश्वर महतो की एक गाय, एक बछड़ा, चार बकरा व एक दर्जन मुर्गी सहित घर में रखा चार क्विंटल चावल, दो क्विंटल महुआ, 50 किलो आलू, 50 किलो प्याज, एक पेटी खाद भी बह गया. इसी तरह रामेश्वर महतो के घर से दो बकरा और 4 मुर्गी सहित 4 क्विंटल चावल, 50 किलो आलू, 50 किलो प्याज, डेढ़ क्विंटल महुआ, एक पेटी खाद बह गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement