देवरी :देवरी थाना अंचल के चौकीदार व दिगवार को दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से चौकीदार व दिगवार के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. दिगवार इसलाम अंसारी, चौकीदार प्रेमलाल तुरी, लालमोहम्मद अंसारी, गिरजा राय, दिनेश हाजरा, उपेंद्र दुसाध, जागेश्वर दुसाध, झारखंडी तुरी आदि ने बताया कि जून व जुलाई माह का वेतन अब-तक नहीं मिल पाया है.
वेतन के अभाव में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. आर्थिक समस्या को देखते हुए दिगवार व चौकीदारों से प्रत्येक माह वेतन भुगतान की व्यवस्था को लागू कर लंबित वेतन को अविलंब वेतन भुगतान करवाने की मांग की है. चौकीदार लाल मोहम्मद अंसारी का कहना है कि वेतन के अभाव में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाने से बच्चों के पालन-पोषण व स्कुल की फीस भरने में भारी परेशानी हो रही है.
बकरीद त्योहार को देखते हुए दस अगस्त के पूर्व ही मानदेय राशि भुगतान किया जाना चाहिए. इस बावत देवरी के अंचलाधिकारी अजय तिर्की ने बताया कि जिला से ही वेतन भुगतान पर रोक लगी हुआ है.