गिरिडीह : रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है. डाॅ चौधरी ने कहा कि डॉक्टरों पर हमला सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है. डॉक्टरों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की जरूरत है. कहा कि डॉक्टर सेवा देने के लिए तत्पर हैं, लेकिन कुछ गुंडे किस्म के लोगों के कारण पूरे समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. असामाजिक किस्म के लोगों को सजा दिलाना जरूरी है.