Advertisement
बेंगाबाद : टैंकर की चपेट में आने से पति-पत्नी व पुत्र की मौत
बेंगाबाद थाना के चपुआडीह के पास हुई घटना बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार पुत्री बाल-बाल बच गयी. बुधवार रात 8.45 बजे हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया […]
बेंगाबाद थाना के चपुआडीह के पास हुई घटना
बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार पुत्री बाल-बाल बच गयी. बुधवार रात 8.45 बजे हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे : बताया जाता है कि झलकडीहा पंचायत के कर्मजोरा निवासी सुरेंद्र राणा (35)अपनी पत्नी कलावती देवी (30) पुत्र सुमन कुमार (10) और पुत्री राशि कुमारी (7) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां देवरी गये हुए थे. बुधवार की देर शाम को चारों वापस घर लौट रहे थे. घर से महज एक किलोमीटर पहले चपुआडीह बाजार स्थित एक दुकान में फल खरीदने के बाद जैसे ही आगे बढ़े, पीछे से आ रहे एक टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे बाइक सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरी और उसपर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे. सुरेंद्र, पत्नी कलावती व पुत्र सुमन कुमार को टैंकर ने रौंद डाला. वहीं, दूर गिरने से पुत्री बच गयी. एएसआइ अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को कब्जे में कर लिया गया है. साथ ही बाइक व टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement