डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के लटकटो जंगल के पास अपराधियों ने रविवार की रात को एक ट्रक के ड्राइवर व खलासी को बेहोशी की हालत में फेंक दिया. सोमवार की सुबह जब स्थानीय पुलिस को ड्राइवर व खलासी के बेहोशी के हालत में फेंके होने की जानकारी मिली तो दोनों को इलाज के लिए घुजाडीह स्थित मीना जेनरल हॉस्पिटल में भरती कराया.
घटना की जानकारी देते हुए मंगलवार को ड्राइवर मंटू मंडल (खरियो, गोमो) ने बताया कि बनारस से ट्रक पर मैदा लाद कर खलासी अजरुन यादव (औरंगाबाद) के साथ आसनसोल जा रहा था. रविवार की रात करीब बारह बजे एनएच दो पर चौपारण घाटी के पास पीछे से एक ट्रक ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकने के लिए कहा. जैसे ही गाड़ी को रोका उक्त ट्रक से छह लोग उतरे और हमला कर दिया.
इस दौरान मारपीट कर 21 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन आदि लूट लिया. हथियार के बल पर अपराधियों ने गाड़ी की चाबी भी ले ली और दवा पीने को कहा. दवा खाने के बाद बेहोश हो गये. होश आने के बाद पता चला कि हम लोग डुमरी-गिरिडीह पथ पर लटकटो जंगल के पास हैं और अपराधी मैदा लदा ट्रक लेकर फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट पुलिस पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. इस संबंध में निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि यह मामला चौपारण थाना का था. चौपारण पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी तो वहां की पुलिस डुमरी पहुंच कर ड्राइवर व खलासी का बयान कलमबद्ध कर लिया है.