गिरिडीह : राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निदेशक के निर्देश पर गिरिडीह शहर के माज गोयनका मेडिकल का लाइसेंस रद्द कर दुकान को सील कर दिया गया है. औषधि निदेशक प्रमुख के निर्देश पर बुधवार को औषधि निरीक्षक अमित कुमार ने उक्त दवा दुकान को सील कर इसकी सूचना नगर थाना के साथ एपी सुरेंद्र कुमार झा को भी दे दी है.
औषधि निरीक्षक श्री कुमार ने कहा है कि औषधि विभाग के निदेशक प्रमुख रीतू सहाय की ओर से गठित टीम ने बीते 23 फरवरी 2019 को छापेमारी की थी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक प्रमुख की ओर से दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया गया था. इसके आधार पर बुधवार को दुकान सील कर दी गयी.