25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : विधायकों को मिला वोट प्रतिशत बढ़ाने का टास्क

गिरिडीह में सीएम ने कोर कमेटी व चुनाव संचालन समिति के साथ की बैठक गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के दिलों में बसे हुए हैं. पिछले चुनाव में श्री मोदी सबों के दिमाग में थे. इस बार गरीबों के दिलों में हैं. कहा कि लोस चुनाव में […]

गिरिडीह में सीएम ने कोर कमेटी व चुनाव संचालन समिति के साथ की बैठक

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के दिलों में बसे हुए हैं. पिछले चुनाव में श्री मोदी सबों के दिमाग में थे. इस बार गरीबों के दिलों में हैं. कहा कि लोस चुनाव में अगर भाजपा के किसी विधायक के क्षेत्र में कम वोट आया, तो आने वाले विस चुनाव में उनकी सीट खतरे में पड़ सकती है. इसलिए सभी तन-मन से काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. श्री दास बुधवार को पचंबा स्थित बगेड़िया धर्मशाला में भाजपा कोर कमेटी व चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आहूत बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो काम नहीं कर रहे हैं, वह आराम करें. 29 अप्रैल को 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा संसदीय क्षेत्र के जमुआ प्रखंड के श्यामसिंह नावाडीह में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को ऐतिहासिक बनाना है. घर-घर जाकर पंपलेट देकर लोगों को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. गुरुवार को विधायकों को इस संबंध में बैठक कर रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान सीएम ने संगठन के पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. श्री दास ने लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि रोड मैप बनाकर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने पोलिंग एजेंट व पन्ना प्रमुख की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने बगेड़िया धर्मशाला में कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद‍्घाटन भी किया.

बैठक ये थे मौजूद : मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, कोडरमा लोस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, चंद्रमोहन प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अशोक उपाध्याय, प्रणव वर्मा, मेयर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, देवराज, डाॅ. शैलेंद्र चौधरी, डाॅ. राजेश पोद्दार, कामेश्वर पासवान, सुबोध राय, आशीष कुमार, मनोज सिंह, महादेव दुबे, अर्जुन बैठा, सदानंद प्रसाद वर्मा, संजय सिंह, शुकदेव प्रसाद साहू, संजीत सिंह, भागीरथ मंडल, गोपाल विश्वकर्मा, सदानंद राम, मुकेश साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

बैठक से गायब रहे डाॅ रवींद्र

कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय बैठक में अनुपस्थित रहे. उनकी अनुपस्थिति कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय रही. जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि बैठक की सूचना उन्हें दी गयी थी. परंतु निजी कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके. बता दें कि इस बार भाजपा ने डाॅ राय का टिकट काट कर अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें