28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : अन्नपूर्णा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सीएम ने कहा, वंशवाद की राजनीति कर रही कांग्रेस

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति कर रही है. जिस तरह से वर्ष 2014 के लोस चुनाव में जनता ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया था. उसी तरह इस बार भी कांग्रेस व महागठबंधन को जनता नकार देगी. श्री दास मंगलवार को झंडा मैदान में आयोजित चुनावी सभा […]

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति कर रही है. जिस तरह से वर्ष 2014 के लोस चुनाव में जनता ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया था.
उसी तरह इस बार भी कांग्रेस व महागठबंधन को जनता नकार देगी. श्री दास मंगलवार को झंडा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री कोडरमा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह आये थे. उन्होंने कहा कि जनता ने देश की तकदीर बदलने, सत्ता में स्थिरता लाने, आतंकवाद व उग्रवाद का खात्मा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनायी थी. केंद्र सरकार ने आतंरिक व बाह्य सुरक्षा, गरीब, आदिवासी, दलित, शोषित के विकास को लेकर कई कार्य किये.
कांग्रेस के शासनकाल में कई आतंकी घटनाएं हुई, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार चुप रही. वहीं हाल के दिनों में आतंकवादी घटना के बाद भाजपा सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 40 जवानों की शहादत के बाद सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया. कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों द्वारा इस कार्रवाई पर सबूत मांगना दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीति-सिद्धांत से प्रभावित होकर वह भाजपा में आयी है. मौके पर कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी समेत कई लोग मौजूद थे.
कांग्रेस ने झारखंड को लूटने का काम किया : मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड को लूटने का काम किया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को राजधानी के समाहरणालय में राजग प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि हमने भव्य हज हाउस बनाया है. हज हाउस बनकर तैयार है. आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद सबसे पहले हज हाउस का उद्घाटन होगा. रामटहल चौधरी हमारे आदरणीय और पूजनीय हैं. वे आज भी हमारे साथ हैं और कल भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें