मुफस्सिल थाना इलाके के कोवाड़ की घटना
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कोवाड़ निवासी सुधा वर्मा ने दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ससुरालवालों पर दहेज के लिये उसे जलाने का प्रयास करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. कांड संख्या 53/19 में सुधा का कहना है कि 12 मई 2014 को उसकी शादी गोविंद वर्मा के साथ हुई थी.
शादी के बाद से उसकी शक्ल-सूरत को लेकर सास फुलवा देवी, ससुर फागु महतो, देवर सुजीत वर्मा, पति गोविंद वर्मा, ननद सुनीता देवी, ननदोई बसंत वर्मा प्रताड़ित करने लगे. ये लोग उसके पति को तलाक के लिये भी उकसाने लगे. इस दौरान उसपर पचंबा में एक कट्ठा जमीन, एक बाइक व डेढ़ लाख रुपया की मांग बतौर दहेज की जाने लगी.
मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या की साजिश भी रची जाने लगी. इसे लेकर पंचायत भी की गयी. इस बीच शुक्रवार की शाम इनलोगों ने पहले उसे खाना निकालने से रोका और बाद में घसीट कर मारपीट करने लगे. महिला का कहना है कि उसके ऊपर केरोसिन उड़ेल दिया और जलाने का प्रयास किया गया. कहा कि वह किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब रही. इधर, इस मामले की जांच का जिम्मा प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी नाथु सिंह मीणा ने सअनि एसके सिंह को सौंपा है.