27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता का शव मिला, हत्या का आरोप

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के टिहरो गांव के एक कुआं से विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका 23 वर्षीय सकुंती देवी उर्फ तुलसी देवी है. मामले को लेकर मृतका के पिता थांभी राम (ग्राम कुनैयडीह, थाना-जमुआ) ने देवरी थाना में आवेदन देकर मृतका के पति, सास व […]

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के टिहरो गांव के एक कुआं से विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका 23 वर्षीय सकुंती देवी उर्फ तुलसी देवी है. मामले को लेकर मृतका के पिता थांभी राम (ग्राम कुनैयडीह, थाना-जमुआ) ने देवरी थाना में आवेदन देकर मृतका के पति, सास व देवर के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है.
थांभी राम का कहना है कि उसने अपनी पुत्री सकुंती उर्फ तुलसी देवी का विवाह चार वर्ष पूर्व टिहरो निवासी शोभी राम के पुत्र सुनील राम के साथ कराया था. विवाह के समय क्षमता के अनुरूप दहेज भी दिया था. विवाह के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक – ठाक चला. इसके बाद उसके ससुराल वाले मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री की मांग कर तुलसी को प्रताड़ित करने लगे.
कई बार पंचायत हुई फिर भी ससुराल वाले सुधरे नहीं. इसके बाद कोर्ट में मुकदमा चला. मुकदमा के बाद सकुंती के सास द्वारा अच्छे से रखने का बांड भर कोर्ट से संकुती को घर ले गयी. इसके बाद कुछ दिन के बाद पुनः प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच बुधवार को ससुराल ने सूचना दी कि सकुंती कुआं में डूब गयी है.
सूचना पर वे पहुंचे तो देखा कि सकुंती को रस्सी से बांधकर कुंआ में डाला गया है और रस्सी को अमरुद के पेड़ में बांधकर ससुरालवाले घर से फरार है. मृतका के पिता थांभी राम ने आशंका जतायी है की तुलसी की हत्या उसके पति सुनील राम, सास भीमली देवी, देवर अंकित राम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर की है.
इधर सूचना के बाद देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, एएसआइ धंजीव कुमार सिंह टिहरो पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें