Advertisement
फेसबुक पर पोस्ट से विधायक नाराज, विधायक निर्भय शाहबादी ने पुलिस से शिकायत की
गिरिडीह : फेसबुक पर अपने खिलाफ की गयी टिप्पणी से गिरिडीह के भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहबादी नाराज हो गये. विधायक ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना से की है. बताया जाता है कि बुधवार को वीबी सिंह नामक एक युवक ने अपने फेसबुक वाॅल पर लिखा कि गिरिडीह के विधायक जेएमएम के संपर्क […]
गिरिडीह : फेसबुक पर अपने खिलाफ की गयी टिप्पणी से गिरिडीह के भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहबादी नाराज हो गये. विधायक ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना से की है. बताया जाता है कि बुधवार को वीबी सिंह नामक एक युवक ने अपने फेसबुक वाॅल पर लिखा कि गिरिडीह के विधायक जेएमएम के संपर्क में. मैसेज ट्रोल होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल गरमा गया तो पोस्ट पर कई टिप्पणियों भी आने लगी. इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मामले से विधायक श्री शाहबादी को अवगत करवाया. विधायक ने भी फेसबुक चेक किया तो उन्हें भी पोस्ट मिला. इसके बाद विधायक ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की.
छवि धूमिल करने का आरोप : साइबर थाना को दिये गये आवेदन में विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा है कि वीबी सिंह नामक युवक गिरिडीह का रहनेवाला है. उक्त युवक ने षडयंत्र के तहत छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से उनके जेएमएम पार्टी से संपर्क करने का झूठी अफवाह फैलायी है.
भाजपा नेता का पुत्र है वीबी सिंह
बताया जाता है कि जिस वीबी सिंह ने पोस्ट किया है वे भाजपा नेता बिनोद सिंह के पुत्र हैं. इस मामले पर बिनोद सिंह ने कहा कि उसके पुत्र को लगा होगा कि विधायक निर्भय कुमार शाहबादी जेएमएम के संपर्क हैं तो उसने पोस्ट डाला होगा. आम जनता के चर्चा में यह बातें हैं और उसपर उसके पुत्र की नजर में भी यही बातें होगी तो उसने पोस्ट डाला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement