बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक व्यक्ति घायल हो गया है. पहली घटना मोतीलेदा पंचायत के लकटायी गांव की है. मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. बताया जाता है कि महेश वर्मा, भागीरथ वर्मा व भीम वर्मा अपनी जमीन पर दीवार दे रहा था.
इसका विरोध करने पर सुखदेव महतो को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया गया. इस घटना में सुखदेव महतो के सिर पर गहरी चोटें लगी है. दूसरी घटना चोरकट्टा गांव की है. रामेश्वर दास जमीन बंटवारे के लिए विनोद दास व मोती दास से कह रहा था. इसी बात पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं तीसरी घटना अंबाटांड़ की है. जहां कुआं में काम कर रहे फागू महतो उर्फ टुपलाल महतो से पुरानी रंजिश को लेकर रघु महतो, किशुन महतो, रामकिशुन महतो व प्रधान महतो ने मारपीट की. सभी मामलों की जानकारी बेंगाबाद थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.