Advertisement
जवान पर मारपीट का आरोप, थाना पहुंचे आदिवासी
तिसरी : सीआरपीएफ के जवान द्वारा एक आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. रविवार को घटी इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और सोमवार को काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग तिसरी थाना पहुंच गये. सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं साथ में आये भाकपा […]
तिसरी : सीआरपीएफ के जवान द्वारा एक आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. रविवार को घटी इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और सोमवार को काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग तिसरी थाना पहुंच गये. सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं साथ में आये भाकपा माले के प्रखंड सचिव जयनारायण यादव के साथ माले कार्यकर्ता, झाविमो आदिवासी मोर्चा के नेता सोनू हेंब्रोम भी समर्थकों के साथ थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
लोकाई थाना क्षेत्र के पनियाय निवासी संजय हेंब्रोम का आरोप है कि रविवार को तिसरी के एक होटल में कुछ सीआरपीएफ के जवान खाना खा रहे थे कि इसी बीच वह अपने घर की महिला सदस्यों के साथ उसी होटल में खाने के लिए गया. संजय का कहना है कि होटल में घुसते ही एक जवान ने उसे गुटखा लाने को कहा. इसपर उसने कहा कि वे लोग झारखंडी से आ रहे हैं भूख लगी है खाना खाने के बाद गुटखा ला देंगे. संजय का आरोप है कि इसी बात पर उक्त जवान ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसके घर के सदस्यों के साथ भी धक्का- मुक्की करने लगा.
जवानों की करायी गयी पहचान
मामले को लेकर संजय हेंब्रोम ने थाना में आवेदन दिया, जिसे पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश्वर कुमार ठाकुर ने गंभीरता से लिया. इस मामले को लेकर सोमवार को थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी व एसआइ आमोद सिंह की मौजूदगी में तिसरी रीजन में अवस्थित सीआरपीएफ कैंप जवानों को इकट्ठा करवाया और संजय से पहचान भी करवायी, लेकिन उनमें से किसी जवान की पहचान संजय ने नहीं की. ऐसे में यह भी सवाल उठा कि होटल में जो युवक भोजन कर रहे थे वे वर्दी में नहीं थे. इसपर यह भी दुविधा बन गयी कि जिसने संजय के साथ मारपीट की है वह सीआरपीएफ का जवान था तो किस कैंप का था.
दो दिनों के अंदर दोषी की हो पहचान : माले
माले नेता जयनारायण यादव ने कहा तिसरी प्रखंड में तिसरी के अलावा कोडैबांक, मंसाडीह, तिसरो, सेवाटांड़, नारोटांड़ आदि में भी पुलिस पिकेट हैं. इन पिकेट के जवानों की भी पहचान करानी चाहिए, यदि दो दिनों के अंदर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो भाकपा माले उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. श्री यादव के साथ रामजीत मुर्मू, जागो मरांडी, रमेश हंसदा, तालो हंसदा, बालेश्वर यादव, राजकुमार यादव, संझला टुडू, बबलू मुर्मू, रामदेव यादव आदि उपस्थित थे. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि जांच जारी है और निश्चित तौर पर दोषियों की पहचान शीघ्र कर ली जायेगी और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement