Advertisement
सदर अस्पताल में चिकित्सक की कमी से मरीजों को परेशानी
गिरिडीह : सदर अस्पताल मेें चिकित्सकों की कमी से मरीजो ंको परेशानी झेलनी पड़ रही है.केंद्रीय रिजर्व बल के अभ्यर्थियों के मेडिकल चेकअप को लेकर सदर अस्पताल में आयोजित कैंप में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति तथा देवघर के सावन महोत्सव में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के लौटकर नहीं आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है . सदर अस्पताल […]
गिरिडीह : सदर अस्पताल मेें चिकित्सकों की कमी से मरीजो ंको परेशानी झेलनी पड़ रही है.केंद्रीय रिजर्व बल के अभ्यर्थियों के मेडिकल चेकअप को लेकर सदर अस्पताल में आयोजित कैंप में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति तथा देवघर के सावन महोत्सव में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के लौटकर नहीं आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है .
सदर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों को सोमवार को काफी परेशानी हुई. बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सक की प्रतीक्षा करते रहे. अंत में चिकित्सक नहीं आने पर कई मरीजों को लौट जाना पड़ा. इधर, मरीजों ने बताया कि वे सुबह नौ बजे से ही सदर अस्पताल के काउंटटर में अपना पर्ची कटवाकर चिकित्सक के आने की प्रतीक्षा में हैं, लेकिन चिकित्सक अबतक नहीं आये हैं. इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इधर, सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने बताया कि यहां केंद्रीय रिजर्व बल की ओर बहाली को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप हो रहा है. इसमें कई चिकित्सक लगे हैं. अस्पताल के कई चिकित्सकों को सावन महोत्सव में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देवघर भेजा गया है. ऐसे में यहां चिकित्सकों की कमी हो गयी है. इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.
एक दो दिन में लौट आयेंगे डॉक्टर : इधर सिविल सर्जन डॉ रामरेखा प्रसाद का कहना है कि सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को मेडिकल चेकअप के कैंप की ड्यूटी में लगाया गया है. कई चिकित्सक सावन महोत्सव में देवघर जिला में प्रतिनियुक्त हैं. इस कारण यहां चिकित्सक की कमी हो रही है. इधर, कैंप का समापन भी हो रहा है और देवघर से भी चिकित्सक विरमित होकर लौटने वाले हैं. अगले एक दो दिनों में यहां चिकित्सक नहीं होने की समस्या से मरीजों को निजात मिल जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement