21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशन को ले गर्म हुई राजधनवार की राजनीति

राजधनवार : घोड़थंभा के ढाकोसारण में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का उद‍्घाटन सोमवार को दो बार किया गया, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. सब स्टेशन के उद‍्घाटन के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित था. इसका उद‍्घाटन कोडरमा के भाजपा सांसद डॉ रवींद्र राय व धनवार के माले विधायक राजकुमार को करना […]

राजधनवार : घोड़थंभा के ढाकोसारण में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का उद‍्घाटन सोमवार को दो बार किया गया, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. सब स्टेशन के उद‍्घाटन के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित था. इसका उद‍्घाटन कोडरमा के भाजपा सांसद डॉ रवींद्र राय व धनवार के माले विधायक राजकुमार को करना था. निर्धारित वक्त परा माले विधायक वहां पर पहुंच गये.
हालांकि सांसद के पहुंचने में कुछ विलंब हो रहा था. इसपर माले विधायक ने ज्यादा इंतजार नहीं करने की बात कहते हुए सब स्टेशन का उद‍्घाटन कर दिया. माले समर्थकों का कार्यक्रम समाप्त होने के के कुछ देर के बाद सांसद डाॅ राय भी वहां पहुंचे और इसका उद‍्घाटन कर दिया.
दोनों को किया गया था आमंत्रित : मनोज कुमार : विभागीय सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद और विधायक दोनों आमंत्रित थे. समय सोमवार 12 बजे दिन तय किया गया था. 12.30 तक सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के नहीं आने पर विधायक राजकुमार यादव ने इंतजार में असमर्थता जताते हुए गाजे-बाजे और स्थानीय लोगों के साथ वहां पहुंचकर फीता काटकर सब स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. विधायक के जाने के कुछ ही देर बाद सांसद भी घोड़थंबा पहुंच गये. लोगों के अनुरोध पर उन्होंने भी ढाकोसारण पहुंच कर सब स्टेशन का उद्घाटन कर दिया.
उठ रहे सवाल, चौक-चौराहों पर चर्चा : उद‍्घाटन के मौके पर विधायक राजकुमार ने वर्षों से चली आ रही बिजली की लड़ाई और संघर्ष से मिली सफलता की चर्चा की तथा आगे भी संघर्ष जारी रखने की बात कही. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने सांसद का इंतजार नहीं किये जाने पर नाराजगी भी जतायी. वहीं कुछ लोगों ने सांसद के समय पर नहीं पहुंचने को लेकर भी सवाल खड़े किये.एक ही सब स्टेशन के दो-दो बार उद्घाटन करने को लेकर लोग इसे श्रेय लेने की राजनीतिक होड़ बता रहे हैं.
हालांकि इससे बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद से लोगों में खुशी भी है और बगैर किसी का नाम लिये इस काम को अंजाम देने वालों के प्रति अभार जता रहे हैं. विधायक के कार्यक्रम में विनय संथालिया, किशोरी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, राज निषाद, शंकर पासवान, सुरेश यादव, अजय आनंद आदि तथा सांसद के साथ अभमन्यु शर्मा, सुबोध राय, जय प्रकाश साहा, विवेक विकास, अजय मिस्त्री, विनोद शर्मा, प्रवीण सिंह, प्रदीप योगी, मनोज मोदी, सुशील राय, विभूति राणा, अनिल राय आदि सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे.
राजनीतिक बचकानापन कर रहे हैं विधायक : रवींद्र
कोडरमा के भाजपा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि माले विधायक राजकुमार यादव राजनीतिक बचकाना कर रहे हैं. विकास कार्यों में उन्हें गंभीरता रखनी चाहिए. कहा कि कार्यक्रम में वे आधा घंटा विलंब से पहुंचे थे. इस बीच कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि माले विधायक अपने समर्थकों व बाजा-गाजा के साथ वहां पर पहुंचकर पहले ही उद‍्घाटन करना चाह रहे थे. बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि विधायक पहले इसका उद‍्घाटन करना चाह रहे थे. डाॅ राय ने कहा कि जब वे पहुंचे तो काफी लोगों ने नारियल फोड़कर व स्वीच ऑन कर इसका उद‍्घाटन करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने इसका उद‍‍्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें