इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर के पास जीटी रोड पर एक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक पूरी तरह जल गया. वहीं ट्रक में लदा करीब एक लाख रुपये का मुर्गी का दाना भी खाक हो गया. बताया जाता है कि बनारस से मुर्गी का दाना लेकर उक्त ट्रक (डब्ल्यूबी37बी/5307) बंगाल जा रहा था. मधुपुर के पास ट्रक के आगे का टायर अचानक फट गया और ट्रक डिवाइड से टकरा गया.
इस क्रम ट्रक का ईंधन टैंक फट गया और उसमें आग लग गयी. किसी तरफ ड्राइवर व खलासी ने कूद कर अपनी जान बचायी. ट्रक में लगी आग की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. गिरिडीह से दमकल जब तक मौके पर पहुंचा. तब तक ट्रक व उसमें लदा 15 टन मुर्गी का दाना जल कर राख हो गया. मामले की सूचना निमियाघाट पुलिस को दे दी गयी है.