Advertisement
कांवरिया वाहन समेत अन्य से लाखों की लूट
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ पर पांडेयडीह के पास हथियारबंद अपराधियों ने राहगीरों से चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के निशाने पर कांवरियों के एक वाहन के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक ट्रक व दो अन्य वाहन रहे. घटना सोमवार की रात 11 से 12 बजे की है. लूटपाट की […]
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ पर पांडेयडीह के पास हथियारबंद अपराधियों ने राहगीरों से चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधियों के निशाने पर कांवरियों के एक वाहन के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक ट्रक व दो अन्य वाहन रहे. घटना सोमवार की रात 11 से 12 बजे की है.
लूटपाट की जानकारी पर रात में ही एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र पहुंचे, जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए. अपराधियों का शिकार जेएमएम कार्यकर्ता सह व्यवसायी ब्रजेश नायक उर्फ छोटू सेनापति भी हुए हैं. छोटू के पास से अपराधियों ने 10 हजार रुपये नगद, डेढ़ लाख मूल्य की सोने की चेन लूट ली. वहीं छोटू के साथ उनकी कार (स्विफ्ट डिजायर) पर सवार कपिल शर्मा से अपराधियों ने 6 हजार रुपये नगद व एक मोबाइल भी लूट लिया.
एसयूवी से की गयी फायारिंग :
कांवरिया वाहन में पहले से हो रही थी लूट : िगरिडीह निवासी छोटू सेनापति ने बताया कि जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गिरिडीह की दिशा से आ रहा एक कांवरिया वाहन, एक ट्रक व दो अन्य वाहन भी वहां पर खड़े हैं, जिससे अपराधी पूर्व में ही लूटपाट कर चुके थे. बताया कि अपराधियों में ज्यादातर लोगों का रंग काला था और सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement