Advertisement
जिला के चिकित्सकों की देवघर प्रतिनियुक्ति से कार्य प्रभावित
गिरिडीह : श्रावणी मेला के लिए गिरिडीह से चिकित्सकों को देवघर जिला में प्रतिनियुक्त कर दिये जाने से गिरिडीह सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से दुष्कर्म और पोस्को एक्ट से संबंधित आने वाले पीड़ितों के उम्र निर्धारण का कार्य यहां ठप पड़ गया है. अब उन्हें इसके लिए […]
गिरिडीह : श्रावणी मेला के लिए गिरिडीह से चिकित्सकों को देवघर जिला में प्रतिनियुक्त कर दिये जाने से गिरिडीह सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से दुष्कर्म और पोस्को एक्ट से संबंधित आने वाले पीड़ितों के उम्र निर्धारण का कार्य यहां ठप पड़ गया है.
अब उन्हें इसके लिए पीएमसीएच धनबाद जाना होगा. इधर,सोमवार को जिले के बगोदर थाना कांड संख्या 06/18 और गिरिडीह नगर थाना के कांड संख्या 110/18 के मामले में पीड़िताओं को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां दंत चिकित्सक नहीं रहने से इन दोनों मामलों के पीड़ितों को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. इससे पुलिस विभाग की परेशानी भी बढ़ गयी है. इधर इस संबंध में कार्यालय सिविल सर्जन सदर अस्पताल गिरिडीह की ओर से उपाधीक्षक डाॅ बीएन झा की ओर से आदेश निर्गत कर कहा गया है कि सरकार के उप सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग रांची तथा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गिरिडीह की ओर से दंत चिकित्सक डॉ चंदन कुमार को 23 जुलाई से 11 जुलाई 2018 तक के लिए देवघर में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
वहां उनका योगदान के लिए सदर अस्पताल से 21 जुलाई को ही विरमित कर दिया गया है. कहा है कि सदर अस्पताल में वर्तमान समय एक ही दंत चिकित्सक डॉ चंदन कुमार पदस्थापित हैं. ऐसी स्थिति में सभी चिकित्सकों को आदेश दिया गया है कि डाॅ कुमार की प्रतिनियुक्ति तक अस्पताल में आए पीड़ित के उम्र निर्धारण की जांच के लिए उसे पीएमसीएच धनबाद अग्रसारण करना सुनश्चित करेंगे.
इधर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ बालानंद झा ने कहा है कि दंत चिकित्सक के देवघर श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त कियेजाने से यहां उम्र निर्धारण का कार्य नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में यहां विभिन्न मामलों में उम्र निर्धारण के आने वाले पीड़ितों को धनबाद भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement