24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कोच को दानापुर से जोड़ने की मांग तेज

।। रिंकेश कुमार ।। एक जुलाई से बंद हो जायेगी लाल किला एक्सप्रेस गिरिडीह : कोच के अभाव में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली लाल किला एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस को बंद करने के साथ ही लोगों द्वारा गिरिडीह कोच को पुन: दानापुर एक्सप्रेस में जोड़ने की मांग उठने लगी है. मुख्य रूप से व्यावसायिक […]

।। रिंकेश कुमार ।।

एक जुलाई से बंद हो जायेगी लाल किला एक्सप्रेस

गिरिडीह : कोच के अभाव में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली लाल किला एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस को बंद करने के साथ ही लोगों द्वारा गिरिडीह कोच को पुन: दानापुर एक्सप्रेस में जोड़ने की मांग उठने लगी है. मुख्य रूप से व्यावसायिक वर्ग के लोग गिरिडीह से कोलकाता जाने वाली कोच को दानापुर एक्सप्रेस से जोड़ने की मांग कर रहे हैं. विदित हो कि अंग्रेजो के शासन काल से दिल्ली से कोलकाता के लिए भाया मधुपुर होकर लालकिला एक्सप्रेस का परिचालन होता रहा है.

इसमें गिरिडीह-कोलकाता कोच को जोड़ा जाता है. वहीं कोलकाता से नयी दिल्ली के बीच जनता एक्सप्रेस का परिचालन भी अंग्रेजो के शासन काल से जारी है, लेकिन हाल के कुछ वर्षो से कोच के अभाव को देखते हुए रेलवे ने एक जुलाई से दोनों ट्रेनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. ऐसे में लालकिला एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से गिरिडीह-कोलकाता कोच को किस ट्रेन से जोड़ा जायेगा. इस बात को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं.

काफी दिनों से चल रही है गिरिडीह कोच को दानापुर में जोड़ने की मांग : वर्षो पूर्व जब गिरिडीह कोच को दानापुर एक्सप्रेस से जोड़ा जाता था, तो कोलकाता जाने-आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी. लेकिन करीब 6 से 7 वर्ष पूर्व जब गिरिडीह कोच को दानापुर के बजाय लालकिला एक्सप्रेस में जोड़ा गया, तो लोगों को काफी परेशानी होने लगी. लालकिला अक्सर लेट होने के कारण यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ती थी. खास कर व्यावसायिक वर्ग के लोगों को भारी फजीहत होती थी.

इसे देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स व स्थानीय लोगों ने गिरिडीह रेलवे संघर्ष समिति बना कर गिरिडीह कोच को दानापुर से जोड़ने की मांग करने लगे. यहां तक कि डीआरएम सहित रेलवे के सभी पदाधिकारियों को भी मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था. ऐसे में लालकिला का परिचालन बंद होने की जानकारी मिलते ही लोग गिरिडीह कोच को एक बार फिर दानापुर से जोड़ने की मांग करने लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें