30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध पर टीम ने दुबारा दर्ज किया बयान

डुमरी : डुमरी प्रखंड के मंगरढ़ी निवासी सावित्री देवी की मौत की जांच को पहुंची टीम को बुधवार को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों व परिजनों ने पूर्व की जांच रिपोर्ट को गलत बताया. सावित्री देवी के बड़े पुत्र हीरालाल ने बुधवार को कहा कि वे जिस ट्रांसमिशन लाइन में काम करते […]

डुमरी : डुमरी प्रखंड के मंगरढ़ी निवासी सावित्री देवी की मौत की जांच को पहुंची टीम को बुधवार को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों व परिजनों ने पूर्व की जांच रिपोर्ट को गलत बताया. सावित्री देवी के बड़े पुत्र हीरालाल ने बुधवार को कहा कि वे जिस ट्रांसमिशन लाइन में काम करते हैं वहां पर उन्हें 6 माह से मानदेय नहीं मिला है.
मानदेय नहीं मिलने के कारण वह घर पैसा भेज नहीं पा रहा था और इसकी जानकारी सोमवार को अधिकारियों को दी गयी थी. इसके बावजूद रिपोर्ट में कहा गया कि उसे मानदेय मिल रहा था. मृतका की छोटी बहू ने अधिकारियों के समक्ष कहा कि उसके पति व भैसूर घर पर नहीं रहते हैं. यहां पर किस तरह से आर्थिक तंगी वे लोग झेल रहे थे इसकी जानकारी उन्हें है.
घर में अनाज नहीं था और घर का चूल्हा बुझा हुआ था. अधिकारियों ने उनसे पूछताछ नहीं की और न ही उसका बयान लिया. इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि सावित्री को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी और उसकी मौत भूख से हुई है. मृतका के देवर भोलाराम ने कहा कि मैंने जांच कमेटी को कहा भी नहीं था कि मृतका को उसने 10 दिनों तक खिलाया है. जबकि जांच रिपोर्ट में उनके हवाले से कमेटी ने इस बात का उल्लेख कर दिया है. कहा कि उसका आंगन भी अलग-अलग है. जबकि जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हम दोनों का आंगन एक ही है. ग्रामीणों व परिजनों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने पुन: लोगों का फर्द बयान दर्ज किया.
गांव की समस्या के समाधान करने का निर्देश : इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्या का जिक्र भी अधिकारियों के समक्ष किया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को राशन कार्ड, गांव के तीन खराब चापाकलों को अविलंब बनाने, जरूरतमंद लोगों का वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन देने, इंदिरा आवास बनाने आदि का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें