Advertisement
गिरिडीह में जांच टीम को ग्रामीणों ने घेरा
डुमरी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के मंगरगढ़ी में पिछले दिनों सावित्री देवी की मौत के कारणों की दोबारा जांच करने पहुंचे अधिकारियों को बुधवार काे काफी फजीहत झेलनी पड़ी. अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के नेतृत्व में जांच को पहुंचे प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद आैर डुमरी बीडीओ राहुल देव को […]
डुमरी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के मंगरगढ़ी में पिछले दिनों सावित्री देवी की मौत के कारणों की दोबारा जांच करने पहुंचे अधिकारियों को बुधवार काे काफी फजीहत झेलनी पड़ी. अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के नेतृत्व में जांच को पहुंचे प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद आैर डुमरी बीडीओ राहुल देव को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा.
ग्रामीणों ने जांच टीम के वाहनों को न सिर्फ रोका, बल्कि आधे घंटे तक हंगामा किया. नोंक-झोंक भी होती रही. ग्रामीणाें ने माैत के कारणाें की अपर समाहर्ता श्री शाह द्वारा की गयी जांच आैर डीसी काे साैंपी गयी उस रिपोर्ट को खारिज किया. ग्रामीणों का कहना था कि सच्चाई से अलग हट कर जांच रिपोर्ट भेजी गयी है. सावित्री की मौत भूख से हुई है, जबकि अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में बीमारी से मरने की बात कही है. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि जो ग्रामीण व परिजन बतायेंगे, वही बात लिखी जायेगी.
धीरे-धीरे बढ़ा आक्रोश
डीसी मनोज कुमार के आदेश पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अपर समाहर्ता श्री शाह व प्रभारी डीएसओ योगेंद्र के साथ पदाधिकारियों की टीम मंगरगढ़ी पहुंची थी. पदाधिकारी मृतका सावित्री देवी के पुत्र क्रमश: हीरालाल महतो व हुलास महतो का बयान ले रहे थे. इसके बाद एक कागज पर बयान लिखा गया और दोनों पुत्रों को हस्ताक्षर करने को कहा गया. दोनों पुत्र पहले हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं थे. बाद में अधिकारियों ने समझाया और दोनों का हस्ताक्षर भी ले लिया. इसके बाद अधिकारी जैसे ही अपने सरकारी वाहन में बैठ जाने लगे ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement