Advertisement
तीन अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार
जमुआ. खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार के निर्देश पर जमुआ थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार देर शाम बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में तारापुर थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी राजेश मंडल उर्फ राजेश कुमार मंडल (26), महेशपुर निवासी […]
जमुआ. खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार के निर्देश पर जमुआ थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार देर शाम बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में तारापुर थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी राजेश मंडल उर्फ राजेश कुमार मंडल (26), महेशपुर निवासी अकल पासवान और सकलदेव पासवान (50) शामिल हैं.
जमुआ थाना प्रभारी ने तारापुर पुलिस के सहयोग से इन्हें गिरफ्तार किया है. जमुआ थाना कांड संख्या 101 के नामजद इन अभियुक्तों कीतलाश पुलिस को पूर्व से थी. पुलिस के समक्ष दिये बयान में अकल पासवान ने कहा है कि वर्ष 2002 तारापुर थाना क्षेत्र की डकैती कांड में वह जेल जा चुका हैं. जबकि राजेश मंडल का बाइक हीरो ग्लेमर बीआर 10 डब्ल्यूबी 8138 घटना स्थल से बरामद की गयी थी और उस दिन से दोनों अपराधी फरार बताये जा रहे थे. बताया कि दिनांक 20 अप्रैल 2018 को जमुआ चौक पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में नौ अपराधियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरबार ने धर दबोचा था. गिरफ्तार अपराधियों ने राजेश मंडल उर्फ राजेश कुमार मंडल एवं अकल पासवान और सकलदेव पासवान के नाम का भी जिक्र किया था. उस दिन से पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. उनका यह प्रयास रविवार देर शाम को रंग लाया. इधर, सोमवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ ने जमुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किसी भी कीमत पर खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का तांडव नही होने दिया जायेगा. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रात्री गश्ती में अनजान व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करें. संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगाह रखें. इस मौके पर जमुआ पुलिस निरीक्षक रामलाल राम, थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement