Advertisement
गिरिडीह : घर में लगी आग, तीन मवेशी समेत दो लाख की संपत्ति राख
लेदा : सदर प्रखंड के बजटो में रविवार की रात करीब आठ बजे अचानक एक घर मे आग लग जाने से तीन बकरियां, 25 हजार नगदी, तीन पलंग, अनाज समेत करीब दो लाख की संपत्ति राख हो गयी. आग बजटो निवासी बाबूलाल सिंह के घर मे लगी थी. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार […]
लेदा : सदर प्रखंड के बजटो में रविवार की रात करीब आठ बजे अचानक एक घर मे आग लग जाने से तीन बकरियां, 25 हजार नगदी, तीन पलंग, अनाज समेत करीब दो लाख की संपत्ति राख हो गयी. आग बजटो निवासी बाबूलाल सिंह के घर मे लगी थी. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र दमकल विभाग को जानकारी दी.
रात लगभग 9.15 गिरिडीह से दमकल की टीम बजटो पहुंची. अग्नि निरक्षक प्रदीप कोंगारी ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रसोई में थे घर के सदस्य : भुक्तभोगी बाबूलाल सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को उसकी पत्नी रसोई घर में खाना बना रही थी. घर के सदस्य भी रसोई में थे. तभी दूसरे कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखा जब तक हम कुछ समझ पाते आग की लपटें तेज हो गयीं. बाद में उसने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. आग कैसे लगी इसपर बाबूलाल स्पष्ट कुछ बता नहीं पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि संभवता बिजली से शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी.
बचाया गया गायों को
प्रत्यक्षदर्शी डीलचंद वर्मा ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें वहां तीन बकरियां और तीन गाय बंधी हुई थी, किसी तरह से गाय को बचाने में हमलोग सफल हुए,लेकिन बकरियों को नहीं बचा सके . जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तबतक आग तीन कमरों में फैल चुकी थी. एक कमरे में मवेशी तथा दूसरे एवं तीसरे कमरे में कपड़ा अनाज चावल नगदी तथा जेवरात थे जो राख हो गये. आग पर काबू पाने के प्रयास में स्थानीय जमुना महतो, प्रमोद कुमार, केदार सिंह, बलराम प्रसाद वर्मा, उमेश कुमार वर्मा, भोला कुमार समेत कई ग्रामीण सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement