Advertisement
गिरिडीह कोलियरी में ढाई माह के बाद शुरू हुआ रोड सेल
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी में विगत ढाई माह से बंद रोड सेल रविवार से शुरू हुआ. भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बनियाडीह कांटाघर के वे ब्रिज पर नारियल फोड़ इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी केके पांडा, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, सिविल इंजीनियर मनोज साहू, बीएमएस के प्रमोद सिंह […]
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी में विगत ढाई माह से बंद रोड सेल रविवार से शुरू हुआ. भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बनियाडीह कांटाघर के वे ब्रिज पर नारियल फोड़ इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी केके पांडा, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, सिविल इंजीनियर मनोज साहू, बीएमएस के प्रमोद सिंह उपस्थित थे.
विदित हो कि झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सीटीओ निर्गत नहीं होने के कारण सरकार द्वारा माइनिंग चालान निर्गत नहीं किया जा रहा था. इससे पिछले ढाई माह से रोड सेल से ट्रकों को कोयला नहीं दिया जा रहा था. इस समस्या से विधायक श्री शाहाबादी को अवगत कराया गया था. उनके प्रयास से ओपेनकास्ट माइंस का सीटीओ निर्गत हुआ. रविवार को विधायक ने कहा कि वह जल्द ही कबरीबाद माइंस का सीटीओ भी निर्गत करायेंगे. मौके पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव कमलचंद साहू, अरविंद साहू, कन्हैया ओझा, मनोज कुमार, मुन्ना सिंह, बबलु सिंह, सुरेश राम, पिंटू सिंह, डीओ धारक विनय सिंह, दिवेश सिंह, अमित साहू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement