Advertisement
बगोदर से बाइक ले भाग रहे युवक को सरिया में पकड़ा
बगोदर. बगोदर बस पड़ाव से गुरुवार को बगोदरडीह निवासी पिंटू साव की पल्सर बाइक (जेएच 02 ए टी – 5424) चोरी हो गयी. लोगों ने पीछा कर सरिया थाना क्षेत्र के बराकर पुल के पास बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा. पिंटू ने बताया कि सरिया रोड के काली मंदिर के समीप एक दुकान […]
बगोदर. बगोदर बस पड़ाव से गुरुवार को बगोदरडीह निवासी पिंटू साव की पल्सर बाइक (जेएच 02 ए टी – 5424) चोरी हो गयी. लोगों ने पीछा कर सरिया थाना क्षेत्र के बराकर पुल के पास बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा. पिंटू ने बताया कि सरिया रोड के काली मंदिर के समीप एक दुकान के बाहर उसने बाइक खड़ी की. दुकान के अंदर गये, तब तक एक युवक बाइक को लेकर भाग निकला.
हल्ला करने पर लोगों ने पीछा शुरू किया. बगोदर-सरिया एसडीपीओ व ग्रामीणों की मदद से पीछा करते हुए सरिया के बराकर पुल के पास से युवक को बाहक सहित पकड़ा गया. उसने अपना नाम विनोद तुरी (पिता मूर्ति तुरी ग्राम लकड़ घरा थाना बिरनी) बताया है. आरोपी को पकड़ने में बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने भी अहम भूमिका निभायी.
एक और बाइक की चोरी : बगोदर.
बगोदर बाजार के केजीएन मिलन कॉम्प्लेक्स के बाहर से खड़ी स्पेलेंडर मोटर साइकिल की चोरी हो गयी. भुक्तभोगी बगोदर बाजार के अख्तर आलम ने बताया कि उसने बाइक मार्केट के बाहर खड़ी की थी. बाहर आया तो बाइक गायब थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement