गिरिडीह : शुक्रवार को खरियोडीह डैम में डूबे नसीम अंसारी का शव शनिवार को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. डैम से शव निकाले जाने के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. विदित हो कि शुक्रवार को नहाने के दौरान देवरी के गरहाटांड़ निवासी अहमद अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र नसीम अंसारी डैम में डूब गया था.
इस घटना के बाद शव को निकालने की काफी कोशिश की गयी, किंतु शव नहीं निकल पाया था. शनिवार को प्रशासन ने खंडोली डैम से गोताखोरों को खरियोडीह डैम बुला शव को निकालने का काम शुरू कराया. काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया.
इस दौरान एसडीओ जुल्फीकार अली, मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा मौजूद थे. पुलिस ने तमाम प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.