होली के मद्देनजर बगोदर व सरिया पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कई शराब की भट्ठियां तोड़ी, वहीं भारी मात्रा में महुआ शराब व जावा महुआ भी नष्ट किया.
बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बगोदर क्षेत्र के विभिन्न लाइन होटलों में छापामारी की जा रही है. अवैध महुआ शराब की भट्ठियां नष्ट कर शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापामारी में एसआइ नौशेर खान, सअनि शंभु कुमार, एसआइ ब्रज किशोर पांडेय आदि शामिल थे़ समाचार लिखे जाने तक छापामारी जारी थी. इधर, अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को सरिया पुलिस ने भी छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन शराब की भट्ठियों तोड़ी गयी.
वहीं 500 किलो गुड मिश्रित जावा महुआ व 100 लीटर महुआ शराब जब्तकर नष्ट कर दिया गया. जबकि शराब बनाने वाले बर्तन जब्त कर सरिया थाना लाया गया. सरिया सीओ सुनीता कुमारी, अंचल पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी व थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह, ठाकुरबाड़ी, मुर्चाटांड़ व बागोडीह बाजारटांड़ चौक के आधे दर्जन अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सभी जगह अवैध शराब भट्ठियों के संचालक भागने में सफल रहे. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है. इस बाबत इंस्पेक्टर आरएन चौधरी ने कहा कि होली के अवसर पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है.