28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल के बीच गांव में छिपाकर रखी गयी थी शराब, पुलिस ने यूं पकड़ा

डुमरी/निमियाघाट : शराब के अवैध धंधेबाजों को गिरिडीह पुलिस ने बड़ी चोट दी है. पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब को बरामद किया है. मौके से एक मालवाहक को भी जब्त किया गया है तो चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह […]

डुमरी/निमियाघाट : शराब के अवैध धंधेबाजों को गिरिडीह पुलिस ने बड़ी चोट दी है. पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब को बरामद किया है. मौके से एक मालवाहक को भी जब्त किया गया है तो चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्यवाई शुक्रवार की मध्य रात्रि को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने की है.

बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली थी कि निमियाघाट थाना इलाके के पोरदाग में संचालित एक लाइन होटल से अवैध शराब के कारोबार का संचालन होता है. शुक्रवार की रात को बड़े पैमाने पर शराब को मालवाहक पर लादकर लाया गया है जिसे विभिन्न इलाके में खपाने की योजना है. इस सूचना पर एसपी ने डीएसपी टू जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया.

शुक्रवार के रात लगभग 11 बजे डीएसपी के साथ पुलिस के जवान उक्त लाइन होटल पहुंचे. होटल में छापामारी की गई तो यहां से विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गयी. बताया जाता है कि इस दौरान होटल से पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसके बाद पुलिस परसाटांड़ गांव के एक घर में छापा मारा. यहां से 200 से अधिक पेटी विदेशी शराब बरामद की गयी है. ओर एक मालवाहक को पकड़ा गया जिसमें लगभग 500 पेटी देशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है जिसका उत्पादन हरियाणा में किया गया था. इन शराबों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बतायी जा रही है.

पंचायत प्रतिनिधि से पूछताछ
बताया जाता है कि इस दौरान जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उसमें से एक पंचायत प्रतिनिधि शामिल है. अन्य तीन में दो व्यक्ति उक्त पंचायत प्रतिनिधि का रिस्तेदार है. इन चारों पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें