पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
बेंगाबाद : प्रखंड स्थित किसान भवन सभागार में मंगलवार को प्रमुख रामप्रसाद यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इस दौरान पिछले बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इसके बाद क्रमवार तरीके से विभागवार समीक्षा की गयी. इस दौरान सदस्यों ने प्रखंड व अंचल विभाग से सदस्यता प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने का मामला उठाया. बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह का कहना था कि सदस्यता प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से निर्गत किया जा सकता है.
जबकि सीओ शंभु राम का कहना था कि सदस्यता प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी स्तर का मामला है. अंचल कार्यालय से कोई ऐसा पत्र या गाइडलाइन नहीं मिली है जिससे यह कहा जा सकता है कि सदस्यता प्रमाण पत्र अंचल से निर्गत होगा. काफी देर तक चली चर्चा के बाद भी सदस्यता प्रमाण-पत्र का मामला नहीं सुलझा. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, पुलिस सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा हुई.
मौके पर प्रमुख रामप्रसाद यादव, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ शंभु राम, बीपीओ सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, सहायक सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र महतो, एइ अशोक कुमार, जेइ विपिन किंडो, बीएचओ डाॅ जय आंनद सिंह, डाॅ संतोष कुमार, जयप्रकाश नारायण सिन्हा, रामरतन राम, शिवपूजन राम, श्रीकांत राणा, जयप्रकाश मंडल, उमेश तिवारी आदि मौजूद थे.