राजधनवार (गिरिडीह) : पिछले 20 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. बुधवार मध्य रात्रि से ही गरमी गायब हो गयी है. लगातार हो रही बारिश ने लोगों को कमरे में बंद कर दिया है और लोग अनावश्यक बाहर नहीं निकल रहे हैं.
हालांकि इस बारिश ने धनवार बाजार की सफाई व्यवस्था को आईना दिखाने का काम भी किया है. जाम नालियों के गंदे व दरुगध युक्त कचरे उफान कर सड़कों पर बह रहे हैं. ऐसे में आवागमन कठिन हो रहा है. सड़क से नीचे कई पुराने घरों में भी कचरा प्रवेश की संभावना बन गयी है.
हालांकि भीषण गरमी और उमस के बीच इस बारिश से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इधर, जानकारों की मानें तो यह बारिश कृषि कार्य के लिए लाभप्रद नहीं है. तिसरी प्रतिनिधि के अनुसार पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को गरमी से राहत मिली है. बारिश के कारण विकास कार्य भी बाधित हुए. केंदु पत्ता के कारोबारियों को परेशानी हुई.