ललपनिया : गोमिया विस क्षेत्र चौतरफा विकास से जगमग हो रहा है. पथ, बिजली, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा व पुल-पुलिया आदि योजनाओं की झड़ी लग गयी है. इससे जनता लाभान्वित हो रही है. यह कहना है गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद का. वे सोमवार को धवैया में मुर्गा लड़ाई के क्रम में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर जिप सदस्य रमिला सोरेन, नागेश्वर चौधरी, असरफ अली, आप्त सचिव उमेश महतो, उपमुखिया छटू महतो, भादो महतो, रामसेवक करमाली, चंद्रदेव हेंब्रम, तेजलाल महतो, तुलसीदास महतो, इंद्रनाथ महतो, नेमधारी करमाली आदि थे.